भारतीय गणतंत्र को सलामी के साथ FIA शिकागो ने किया सालाना छात्रवृत्ति का ऐलान
एफआईए के चेयरमैन और संस्थापक अध्यक्ष सुनील शाह ने संस्था की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और सामुदायिक सेवाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे दिल में आजादी है, हमारी आत्मा में गर्व भरा है, हमारे खून में पवित्रता है। आइए हम अपनी मातृभूमि भारत को सलाम करें।