अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के एक गैस स्टेशन मालिक ने अपने व्यवसाय की सुरक्षा के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी गार्ड्स को काम पर रखा है। ये गार्ड शॉटगन से लैस हैं। अपराधियों की ओर से कर्मचारियों और ग्राहकों को मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर नील पटेल ने एक निजी सुरक्षा कंपनी की सेवाएं लेने का फैसला किया है।
नील पटेल का उत्तरी फिलाडेल्फिया में कारको गैस स्टेशन (Karco Gas Station) है। पटेल का कहना है कि ये अपराधी हमें उच्च स्तर की सिक्योरिटी व्यवस्था बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लूटमार, ड्रग तस्करी और गैंग की बदमाशियों से थक चुके हैं।