फर्जी कॉल सेंटर चलाकर और दूसरे माध्यमों से लोगों के साथ ठगी करने वालों की अब खैर नहीं। इन पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई और अमेरिकी एजेंसी एफबीआई सक्रिय हो गई हैं। टैक्नोलॉजी के जरिए अंजाम दिए जाने वाले अपराधों पर नकेल के लिए एफबीआई और सीबीआई के आला अधिकारियों की भारत की राजधानी नई दिल्ली में अहम बैठक हुई है।
न्याय विभाग सिविल डिवीजन की कंज्यूमर प्रोटेक्शन ब्रांच के डिप्टी असिटेंट अटॉर्नी जनरल अरुण जी राव ने बताया कि पिछले सप्ताह नई दिल्ली में कंज्यूमर प्रोटेक्शन ब्रांच और एफबीआई के सहयोगियों के साथ सीबीआई अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक का उद्देश्य अमेरिकी और भारतीय नागरिकों के साथ होने वाले साइबर अपराधों पर शिकंजा कसना और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाना है।