उत्तरी कैलिफोर्निया में एक ऊंची चट्टान से खाई में कार गिराकर अपने ही परिवार को जान से मारने के आरोपी भारतीय मूल के डॉ. धर्मेश पटेल को कोर्ट में हत्या के तीन प्रयासों का आरोप लगाया गया है। हरेक मामले में 70 साल की जेल हो सकती है, यानी कुल मिलाकर 210 साल की सजा। जिस टेस्ला कार को डॉ. धर्मेश ने करीब 300 फुट की ऊंचाई से गिराया था, उसमें उसके साथ पत्नी और दो बच्चे भी सवार थे।
सैन मेटीओ काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टीव वागस्टाफ ने 30 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने पाया है कि 42 वर्षीय रेडियोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेश पटेल ने हत्या की नीयत से अपनी कार को पहाड़ी से गिराया था। उसे हत्या के प्रयास के प्रत्येक मामले में 70 साल से लेकर उम्रकैद तक कुल 210 साल की जेल की सजा का सामना करना होगा। जमानत नहीं दी जाएगी।