अमेरिका में बैठकर पंजाब में NRI अपहरण-फिरौती गैंग चलाते थे, गिरफ्तार
पंजाब पुलिस का कहना है कि गिरोह एनआरआई परिवारों को निशाना बनाता था और उन्हें धमकी देकर फिरौती की मांग करता था। गिरोह का सरगना लवजीत कांग है। उसी के इशारे पर गिरोह फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की साजिश रच रहा था।