विदेशी छात्रों के लिए नई नीति बनाएगा UK, नए आयोग में सनम अरोड़ा भी
यूके में शिक्षा विशेषज्ञों ने विदेशी छात्रों की अध्ययन के बाद वीजा संबंधी आने वाली मुश्किलों को आसान करने के लिए इस हफ्ते एक नया आयोग बनाया है। स्टडी के बाद उन्हें वर्क वीजा मिल सके इसके लिए आयोग ने ‘नई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा रणनीति 0.2’ बनाई है।
