अमेरिकी कांग्रेसी ब्रैड शर्मन ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान खासकर सिंध में अपराधियों द्वारा अपहरण, जबरन गायब करने, गैर-न्यायिक हत्याओं और अधिकारियों द्वारा बिना किसी प्रक्रिया के कैद करने जैसे मुद्दों को उठाया है। इसके अलावा ब्रैड शर्मन ने पाकिस्तान की प्रिया कुमारी के मामले पर भी प्रकाश डाला और कहा कि वह दो साल पहले गायब हो गई थी।
ब्रैड शर्मन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए यह मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की उप-समिति इस सप्ताह बाल तस्करी के बारे में बात करेगी।
In #Pakistan, kidnappings by criminals & enforced disappearances, extrajudicial killings & imprisonment of women without due process by authorities continue unabated, particularly in #Sindh, as highlighted by protests this month. (1/2)
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) September 14, 2023
शर्मन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में अपराधियों द्वारा अपहरण, जबरन गायब करना, हत्याएं और अधिकारियों द्वारा उचित प्रक्रिया के बिना महिलाओं को कैद करना बेरोकटोक जारी है। यह मामले खासकर सिंध प्रांत में हो रहे हैं। इस महीने हुए विरोध प्रदर्शनों में यह बात सामने आई है।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान की सात वर्षीय प्रिया कुमारी को गायब हुए 2 साल हो गए हैं और 10 सिंतबर को अफजल लुंड की हत्या कर दी गई।
It's been two years since then-seven-year-old Priya Kumari disappeared and on September 10 Afzal Lund was murdered. As the @HouseForeign’s Human Rights Subcommittee is shining a light on child trafficking this week, let us reaffirm that these tactics will not go unanswered. (2/2)
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) September 14, 2023
तब से दो साल हो गए हैं - सात वर्षीय प्रिया कुमारी गायब हो गई और 10 सितंबर को अफजल लुंड की हत्या कर दी गई। @HouseForeign की मानवाधिकार उपसमिति इस सप्ताह बाल तस्करी पर प्रकाश डाल रही है। आइए हम पुनः पुष्टि करते हैं कि ये युक्तियां अनुत्तरित नहीं रहेंगी।
आपको बता दें कि बलूचिस्तान और सिंध में जबरन गायब किए जाने के मामले में वृद्धि को उजागर करने के लिए पीड़ितों ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर एक विरोध रैली आयोजित की थी। वहीं इसी दिन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तानी अधिकारियों को जबरन गायब होने और गुप्त व मनमानी हिरासत की परंपरा को समाप्त करने का आह्वान किया था।
Pleased @DrMahmood40 was able to come to my home today to discuss recent developments in #Pakistan.
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) March 11, 2023
Also pleased that former PM Kahn took the time to discuss issues with us by phone.
Will soon release our video statement.
एक्स पर एक पोस्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल साउथ एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने कहा था पाकिस्तान को जबरन गायब होने और गुप्त व मनमानी हिरासत की प्रथा को समाप्त करना चाहिए। अधिकारियों को जबरन गायब किए गए लोगों के ठिकाने का तुरंत और बिना शर्त उनके परिवारों को खुलासा करना चाहिए।
2/3 pic.twitter.com/Ckrddijn5k
— Musarrat Cheema (@MusarratCheema) March 12, 2023
आपको बता दें कि ब्रैड शर्मन इससे पहले भी पाकिस्तान को मानवाधिकारों के लिए कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। मार्च में शर्मन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि पाकिस्तान में हिंसा की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हूं।
इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के एक नेता भी उन्होंने एक वीडियो बयान साझा किया था जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के अपने दायित्व के बारे में याद दिलाया था।
बता दें कि ब्रैड शर्मन कैलिफोर्निया के 32वें कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।