तमाम उतार-चढ़ाव के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीद लिया और इसके मालिक बन गए। 44 अरब डॉलर (3629 अरब रुपये) के इस सौदे को लेकर पिछले करीब छह महीने से गंभीर विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
ट्विटर का स्वामित्व एलन मस्क के हाथ में आते ही इसके नेतृत्व पर बड़ी गाज गिरी। उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर कर दिया है। इसके अलावा लीगल, पॉलिसी एवं ट्रस्ट की प्रमुख विजया गद्दे और सीएफओ नेड सेगल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।