अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी थेरानोस की संस्थापक एलिजाबेथ होम्स ने पूर्व बॉयफ्रेंड और कंपनी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बलवानी (सनी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय-अमेरिकी रमेश बलवानी पर वह पहले भी कई आरोप लगा चुकी हैं।
पिछले नवंबर में सुनवाई के दौरान होम्स ने अदालत में आरोप लगाए थे कि बलवानी ने उनका भावनात्मक और यौन शोषण किया है। उनके साथ धोखाधड़ी की। उसकी ऐसी मानसिक स्थिति के लिए वही जिम्मेदार है। आर्थिक धोखाधड़ी के जुर्म में दोषी ठहराई जा चुकीं होम्स की सजा का ऐलान इसी सप्ताह होने वाला है। होम्स ने एक याचिका देकर सजा में नरमी की गुहार लगाई है।