अल ऐन शहर में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन रमेश चंद (38) ने अपने एक सहकर्मी से किसी कहानी की तरह ही सुना था कि वह स्क्रैच कार्ड गेम से 50,000 दिरहम जीत चुका है। एक समय आया जब सितारों की चाल उसके अनुकूल थी। वह यूएई में इलेक्ट्रीशियन पद पर काम करता है।

ठीक उसी समय पर उसके फोरमैन ने उसे अबू धाबी हवाई अड्डे के पास भेजा। रमेश ने इसे एक संकेत के रूप में लिया और खेल में किस्मत आजमाने का फैसला किया। उसकी किस्मत चमकी और 50 दिरहम का टिकट खरीदकर वह 10 हजार दिरहम (225,000 रुपये) का मालिक बन गया।
रमेश मूल रूप से भारत के हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब 12 साल से यूएई में काम कर रहा है। कड़ी मशक्कत और ओवरटाइम काम के बाद वह हर महीने ज्यादा से ज्यादा करीब 40 हजार रुपये कमा पाता है। इसमें से अधिकांश पैसा वह शिमला में रहने वाले अपने परिवार को भेज देता है। उसके परिवार में मां, पत्नी और बेटा है।
रकम जीतने के बाद रमेश ने कहा कि मैं पिछले महीने ही खेल का टिकट खरीदने की सोच रहा था लेकिन खरीद नहीं पाया। इस बार अबू धाबी में काम था तो सोचा कि एयरपोर्ट जाकर टिकट ले ही लूंगा। तब रमेश ने कई स्क्रैच कार्ड खरीदे। उनमें से 7 नंबर का कार्ड रमेश के लिए भाग्यशाली साबित हुआ। 50 दिरहम में खरीदे गये इस कार्ड में तकदीर ने उसके लिए 10 हजार दिरहम का ईनाम लिखा था।
जब रमेश को इस जीत की खबर मिली तो उसे भरोसा ही नहीं हुआ क्योंकि पहले खरीदे गये कई टिकट उसे मायूस कर गये थे और वह रह-रहकर अपने सहकर्मी की कहानी को ही याद करता रहता था जिसने 50 हजार दिरहम जीते थे। मगर अब वह विजेता बन चुका था।
जब रमेश से इस खेल के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि यह खेल किसी भी समय सब कुछ बदल सकता है। अब रमेश अन्य लोगों से भी अपनी किस्मत आजमाने की बात करता है। रमेश का कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल पारिवारिक घर में शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा।