बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान आने वाली 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को भरोसा है कि पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर साबित होगी। सिद्धार्थ ने बताया कि फिल्म के एक्शन सीन 8 देशों में शूट किए गए हैं ताकि दर्शकों को अनूठा और अभूतपूर्व रोमांच मिल सके।
यशराज फिल्म्स की ये शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म को दुनिया के 8 देशों में शूट किया गया है ताकि सुनहले परदे पर एक बड़ी लकीर खींची जा सके, शायद सबसे बड़ी। यह दुनियाभर के भारतीयों के लिए एक ईवेंट फिल्म है। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग स्पेन, यूएई, टर्की, रूस, साइबेरिया, इटली, फ्रांस, भारत और अफगानिस्तान में की गई है।