Skip to content

पहली बार फिजी की धरती पर कदम रखेंगे भारत के विदेश मंत्री, मौका है खास

पहली बार है जब जयशंकर फिजी की यात्रा पर होंगे। जयशंकर फिजी में विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेंगे। जयशंकर के अलावा विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी शामिल होंगे।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर पहली बार फिजी जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिजी के अलावा जयशंकर ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे जहां वह पहली बार रायसीना@सिडनी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेशी मंत्री की यह यात्रा 15 फरवरी से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले जयशंकर फिजी में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री एस.जयशंकर संयुक्त रूप से फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी रेम्बुका के साथ विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 15-17 फरवरी के दौरान किए जा रहे इस कार्यक्रम की मेजबानी भारत और फिजी की सरकारों ने मिलकर की है। यह जयशंकर की फिजी की पहली यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले दिसंबर में फिजी में बनी नई सरकार के गठन के बाद किसी विदेश मंत्री के प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यात्रा भी है। इस यात्रा के दौरान नई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। यह यात्रा 5-10 फरवरी के दौरान फिजी के उप प्रधान मंत्री बिमान प्रसाद द्वारा भारत की पहली उच्च-स्तरीय यात्रा के बाद हो रही है।

फिजी में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय मॉरीशस में आयोजित पिछले सम्मेलन में लिया गया था। समापन कार्यक्रम 17 फरवरी को होगा। इस सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी शामिल होंगे।

फिजी के बाद जयशंकर 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी जाएंगे। फरवरी 2022 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की उनकी यह तीसरी यात्रा होगी। वह सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे और बाद में रायसीना@सिडनी सम्मेलन में भाषण भी देंगे। यह कार्यक्रम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है। जयशंकर का भाषण भारत-प्रशांत के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के महत्व पर केंद्रित होगा।

Comments

Latest