भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक साइप्रस गणराज्य और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहेंगे। इस साल भारत और साइप्रस के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं। अगले साल 2023 में ऑस्ट्रिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। पिछले 27 वर्षों में यह भारत से ऑस्ट्रिया की पहली ऐसी यात्रा होगी जिसका नेतृत्व विदेश मंत्री करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से बयान में बताया गया कि विदेशी मंत्री एस जयशंकर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक साइप्रस गणराज्य (RoC) में रहेंगे। उसके बाद 1 जनवरी से 3 जनवरी तक ऑस्ट्रिया में होंगे। यात्रा के दौरान जयशंकर साइप्रस के विदेश मंत्री इयोनिस कसौलाइड्स से मिलेंगे और प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष अनीता डेमेट्रियौ से मुलाकात करेंगे। वह साइप्रस गणराज्य के व्यापार और निवेश समुदाय को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।