गैर-लाभकारी संगठन चिल्ड्रन होप इंडिया (CHI) के सालाना धन-संचय समारोह में प्रौद्योगिकी, शिक्षा और परोपकार जगत के नायकों का सम्मान किया जाएगा। CHI ने वर्ष 2023 के लिए पुरस्कृत किये जाने वाले दिग्गजों के नामों की घोषणा कर दी है।

सालाना समारोह भारत में बच्चों को गरीबी से समृद्धि की ओर ले जाने वाले संगठन के मिशन का जश्न मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम मंगलवार, 10 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर के नये केंद्र गुस्ताविनो में आयोजित किया जाएगा।
मीडिया से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष लोटस अवार्ड एक्रीट के संस्थापक, सीईओ और अध्यक्ष प्रशांत भुइयां को दिया जाएगा। मेकिंग ए डिफरेंस सम्मान कारोबारी और परोपकारी नारी पोहानी को देने की ऐलान किय गया है और राइजिंग स्टार्स अवार्ड से हकदार होंगे टीपीजी कल्चरल एक्सचेंज के सीईओ और सीओओ राज व सुजाता वंजानी।
शाम को एक कॉकटेल रिसेप्शन और उसके बाद रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान ग्रैमी-नामांकित कलाकार चंद्रिका टंडन और NYC के युवा मेहमानों के लिए मनोरंजक प्रस्तुति देंगे। बीते 31 वर्षों से CHI के सालाना समारोह में जमा की गई राशि का उपयोग अपने करियर की तलाश और उसे संवारने में जुटे हजारों बच्चों, युवाओं और वयस्कों के लिए किया जाता है।
पिछले साल ही CHI ने '30/30' शिक्षा अभियान की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य बच्चों को सही समय पर शिक्षा देना और काउंसलिंग के माध्यम से स्कूल ड्रॉपआउट्स की संख्या को कम करना है। इस अभियान की शुरुआत के बाद से CHI अपने पांच केंद्रों पर यह काम शुरू कर चुका है और 2025 तक इस तरह के पांच और केंद्र खोलने की तैयारी है।
आगामी कार्यक्रम को लेकर CHI की सह-संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. दीना पहलजानी ने कहा कि इस वर्ष सम्मानित होने वाली हस्तियों को समाज में परिवर्तन लाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए पहचाना गया है और हम उनका सम्मान कर खासे उत्साहित होंगे। 30/30 अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक हमने जो प्रगति की है समारोह में उसका भी उत्सव मनाया जाएगा।