Skip to content

दुनिया के 3 सबसे बड़े रेल प्लेटफॉर्म अब भारत में, गिनीज बुक में नाम दर्ज

भारत के राज्य कर्नाटक के हुबली में श्री सिद्धारोडा रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। इसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है। इस रेलवे स्टेशन का नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक राज्य के हुबली में श्री सिद्धारोडा रेलवे स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। इसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है। इस रेलवे स्टेशन का नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि दुनिया का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म भी भारत में ही मौजूद है।

हुबली के श्री सिद्धारोडा रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई डेढ़ किलोमीटर है। वहीं दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर शहर में है जिसकी लंबाई 1,366.33 मीटर है। तीसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म भारत के केरल के कोल्लम जंक्शन पर है जिसकी लंबाई 1,180.5 मीटर है।

जानकारी के अनुसार हुबली के श्री सिद्धारोडा रेलवे स्टेशन पर इस प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए 20.1 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस प्लेटफॉर्म नंबर 8 का निर्माण फरवरी 2021 में शुरू हुआ था। हुबली के श्री सिद्धारोडा रेलवे स्टेशन पर तीन अतिरिक्त प्लेटफॉर्म भी जोड़े गए हैं।

बताया गया है कि दुनिया के इस सबसे लंबे प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक इंजन वाली दो ट्रेनें एक साथ रवाना हो सकेंगी। इससे ट्रेनों को दो दिशाओं में चलाना भी संभव हो सकेगा। शहर की बढ़ती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा 12 मार्च को 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को नए पंख मिलने की उम्मीद है।  कुल 8,480 करोड़ की इस परियोजना से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा का समय भी लगभग आधा होकर 75 मिनट रह गया है।

Comments

Latest