दुबई की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक ड्राइवर को कार दुर्घटना की शिकार दो सऊदी अरब की महिलाओं के परिवारों को ब्लड मनी के रूप में 18 लाख रुपये देने का आदेश दिया है। इसके अलावा 2,000 दिरहम यानी लगभग 45 हजार रुपये बतौर जुर्माना देने का भी निर्देश दिया है।
दरअसल इस साल 3 जून को अल बरशा शहर में एक कार हादसा हुआ था। भारतीय मूल के ड्राइवर की कार से सऊदी अरब का एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया था। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। इसी मामले को लेकर अदालत ने भारतीय मूल के शख्स को ये सजा सुनाई है।