पांच साल पहले साल 2017 में जब दुबई में रहने वाले एनआरआई व्यवसायी अब्दुल लाहिर हसन ने अपनी बेटी की शादी केरल के कासरगोड में रहने वाले एक शख्स से की थी तब उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि उनका दामाद ही उनके साथ इतनी बड़ी धोखाधड़ी कर देगा। रकम छोटी मोटी नहीं बल्कि 107 करोड़ रुपये की है। इसमें 1000 सोने के सिक्के भी शामिल हैं जो हसन ने बेटी को उपहार में दिए थे।
हसन को करीब तीन महीने पहले इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने अलुवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन तब तक दामाद मुहम्मद हफीज उनके व्यवसाय से जुड़ी कई संपत्तियों को अपने नाम कर चुका था। अब यह मामला केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस को शक है कि वह गोवा में है।