Skip to content

नशे में ट्रक से उड़ा दी कार, दो लड़कों की मौत, ड्राइवर अमनदीप गिरफ्तार

घटना लॉन्ग आईलैंड में हुई। 34 वर्षीय आरोपी अमनदीप सिंह ने शराब के नशे में ट्रक चलाते हुए एक कार में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार 14 वर्षीय दो लड़कों की जान चली गई। दो अन्य घायल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Photo by Gianandrea Villa / Unsplash

न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के एक पिकअप ड्राइवर ने दो किशोरों की जान ले ली और दो अन्य को घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना लॉन्ग आईलैंड में हुई। 34 वर्षीय आरोपी अमनदीप सिंह ने शराब के नशे में एक कार में टक्कर मार दी, जिससे 14 वर्षीय दो लड़कों की जान चली गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

34 वर्षीय आरोपी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। Photo by Campbell Jensen / Unsplash

नासाउ काउंटी पुलिस ने बताया कि अमनदीप सिंह बुधवार को जेरिको में नॉर्थ ब्रॉडवे पर नॉर्थबाउंड लेन में डॉज रैम पिकअप वैन को लेकर दक्षिण की ओर जा रहा था। इसी दौरान अल्फा रोमियो सेडान कार में टक्कर मार दी। उस कार में चार लड़के सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में ड्रू हसेनबेइन और एथन फाल्कोविट्ज नाम के लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 और 17 साल के अन्य दो लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि अमनदीप सिंह न्यूयॉर्क के रोसलिन का रहने वाला है। कार में टक्कर मारने के बाद वह मौके से भाग गया लेकिन आगे जाकर उसने एक वॉल्वो में टक्कर मार दी। वॉल्वो को 49 वर्षीय एक महिला चला रही थी। उनके साथ 16 साल का लड़का भी कार में था। दोनों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि अमनदीप सिंह को कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अमनदीप पर फर्स्ट डिग्री व्हीकल मैनस्लॉटर, सेकेंड डिग्री मैनस्लॉटर, दुर्घटना करके भागने, नशे में ड्राइविंग करने और सेकेंड डिग्री हमले के दो आरोप लगाए गए हैं। उसे गुरुवार को हेम्पस्टेड में फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसकी अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

अभियोजकों ने अदालत में बताया कि टक्कर के समय अमनदीप के खून में अल्कोहल की मात्रा तय लिमिट से दोगुनी थी। कई साल पहले भी उसे नशे में वाहन चलाने और सामूहिक हमले का दोषी ठहराया जा चुका है।

#indiankilledteenagers #newyorkindiandriver #NYcarcrash #USindiancrash #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest