Skip to content

विवेक रामास्वामी की हत्या क्यों करना चाहता था शख्स, FBI कर रही है जांच

अमेरिका में न्यू हैम्पशायर के डोवर के टायलर एंडरसन ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान रामास्वामी को धमकी भरे दो मैसेज भेजे थे। एंडरसन ने पहले मेसेज में विवेक रामास्वामी के सिर में गोली मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे मेसेज में कैंपेन इवेंट में शामिल होने वालों को जान से मारने की धमकी दी गई।

रिपब्लिकन पार्टी के भारतीय मूल के अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी। फोटो : @VivekGRamaswamy

अमेरिका के न्यू हैंपशायर में रिपब्लिकन पार्टी के भारतीय मूल के अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और उनके प्रचार अभियान में शामिल लोगों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में 30 साल के आरोपी टायलर एंडरसन को गिरफ्तार किया गया है। एंडरसन को गिरफ्तार कर तुरंत कार्रवाई करने के लिए विवेक रामास्वामी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रति आभार जताया। आखिर एंडरसन ने रामास्वामी को हत्या की धमकी क्यों दी, एफबीआई इसकी जांच कर रही है।

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक न्यू हैम्पशायर के डोवर के टायलर एंडरसन ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान रामास्वामी को धमकी भरे दो मैसेज भेजे थे। एंडरसन ने पहले मेसेज में विवेक रामास्वामी के सिर में गोली मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे मेसेज में कैंपेन इवेंट में शामिल होने वालों को जान से मारने की धमकी दी गई।

एफबीआई के हलफनामे के अनुसार, रामास्वामी के प्रचार अभियान ने एंडरसन सहित मतदाताओं को पोर्ट्समाउथ में आगामी प्रचार कार्यक्रम के बारे में सूचित करने के लिए शुक्रवार को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था। एंडरसन ने कथित तौर पर संदेश के जवाब में यह धमकी दे डाली। एफबीआई के मुताबिक आरोपी ने अपने संदेश में लिखा, (उम्मीदवार) के सिर में गोली मारने का बढ़िया मौका। दूसरे मैसेज में लिखा, 'मैं कैंपेन इवेंट में शामिल होने वाले सभी लोगों को मार डालूंगा।' जिसके बाद आरोपी एंडरसन को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह नहीं बताया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए किस अभियान को निशाना बनाया गया। लेकिन रामास्वामी की टीम ने सोमवार को पुष्टि की कि उन्हें निशाना बनाया गया। रामास्वामी अभियान की प्रवक्ता ट्रिसिया मैकलॉघलिन ने सोमवार को कहा, 'दुर्भाग्य से यह सच है।'

उन्होंने कहा कि हम इस मामले से निपटने में तेजी और पेशेवर रवैये के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के आभारी हैं और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं। रामास्वामी ने न्यू हैंपशायर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं अग्रिम मोर्चे पर तैनात उन लोगों का आभारी हूं जो यह सुनिश्चित करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं कि मेरे और अन्य अमेरिकियों जैसे लोग सुरक्षित रहें।'

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी तरह से संरक्षित हैं। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्हें कथित मौत की धमकी के बारे में कब पता चला या क्या वह अपनी सुरक्षा बढ़ाएंगे। एफबीआई के हलफनामे में कहा गया है कि रामास्वामी के स्टाफ ने अधिकारियों को धमकी भरे संदेशों की जानकारी दी थी। इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शनिवार को एंडरसन के आवास की तलाशी ली और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसका फोन और हथियार जब्त कर लिए।

हलफनामे में कहा गया है कि एंडरसन के फोन की तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक डिलीट फोल्डर में रामास्वामी के संदेश मिले और एक अन्य उम्मीदवार को धमकी भरे संदेश मिले। हलफनामे के अनुसार एंडरसन ने रामास्वामी को संदेश भेजने की बात स्वीकार की और इस बात की पुष्टि की कि उसने अन्य अभियानों को धमकी भरे संदेश भेजे। मामले में दोषी पाए जाने पर एंडरसन को पांच साल की जेल, तीन साल की निगरानी में रिहाई और 2,50,000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

Comments

Latest