भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस वक्त अमेरिकी दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचारों का आदान-प्रदान किया और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा की। डोभाल एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
ब्लिंकन इससे पहले इजरायल और मिस्र सहित मिडिल ईस्ट की यात्रा पर थे। आते ही उन्होंने बुधवार को डोभाल से मुलाकात की। ब्लिंकन ने बैठक के बाद एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें लिखा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा करने के लिए आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मेरी अच्छी मुलाकात हुई है।