Skip to content

पॉर्नस्टार के चंगुल में फंसे डोनाल्ड ट्रंप के बचाव में उतरे निक्की हेली और विवेक

मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ एक पॉर्न स्टार को पैसे देने आरोप में मुकदमा चलाने का फैसला किया है। निक्की हेली और विवेक रामास्वामी ने इस मामले को अमेरिका के इतिहास में काला दिन बताते हुए बदला लेने की कार्रवाई करार दिया।

निक्की हेली और ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप के खिलाफ 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान एक पॉर्न स्टार को गुपचुप पैसे देकर मुंह बंद रखने के आरोप में आपराधिक मुकदमा चलाने का फैसला किया है। आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व-राष्ट्रपति हैं। हालांकि ट्रंप के इस मुश्किल वक्त में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नेता उनके साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनमें भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली और विवेक रामास्वामी भी शामिल हैं।

ग्रैंड जूरी के फैसले के बाद, अमेरिका में अगले साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में ट्रंप की डगर थोड़ी मुश्किल हो गई है, ऐसा जानकारों का मानना है। हालांकि अमेरिकी कानून अभी ट्रंप को चुनाव लड़ने से नहीं रोकता है, लेकिन आगे चलकर अगर उन्हें इस मामले में सजा हुई, तब उन्हें प्रतिद्वंदी दावेदारों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

मैनहट्टन जूरी ने ट्रंप के ऊपर स्ट्रॉर्मी डेनियल्स नाम की पॉर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देने का आरोप तय करने का फैसला किया है। ऐसे आरोप हैं कि ट्रंप और स्ट्रॉर्मी 2006 में रिलेशनशिप में थे। स्टॉर्मी अपनी किताब 'फुल डिस्क्लोजर' में ट्रंप से मुलाकात और संबंधों का खुलासा कर चुकी हैं। बाद में, ट्रंप के निजी वकील रहे माइकल कोहेन ने भी माना था कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्नस्टार के लिए 1.30 लाख डॉलर का इंतजाम किया था ताकि मामला दबा रहे।

ट्रंप के खिलाफ जूरी के फैसले को भारतीय अमेरिकी नेता निक्की हेली और विवेक रामास्वामी ने इस मामले को बदला लेने की कार्रवाई करार दिया और अमेरिका के इतिहास में काला दिन बताया। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी का ऐलान कर चुकीं निक्की हेली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जितना मुझे जानकारी है, यह मामला राजनीति से प्रेरित है। यह इंसाफ नहीं बल्कि बदला लेने से जुड़ा मामला ज्यादा लगता है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के एक और संभावित दावेदार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने भी ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की आलोचना की है। विवेक ने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है जिससे आम जनता का अमेरिकी चुनावी व्यवस्था और न्याय व्यवस्था में भरोसा घटेगा। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता वरना हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां पूरी व्यवस्था ही ढह जाएगी।

Comments

Latest