ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में बिखरे गोवा के प्रवासी दोहरी नागरिकता पाने की जंग लड़ रहे हैं। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 'ग्लोबल गोअन एसोसिएशन' ने कवायद तेज कर दी है। एसोसिएशन दूर-दराज के देशों में रहने वाले गोवा मूल के समान विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहा है ताकि दोहरी नागरिकता के लिए जोरदार अपील की जा सके।
एसोसिएशन के अध्यक्ष साइमन डिसिल्वा ने कहा है कि दोहरी नागरिकता की मांग तेज करने के लिए एसोसिएशन काम में तेजी लाएगी। यूके, जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, इटली और नॉर्वे जैसे देशों में गोवा के कई प्रवासियों से संपर्क किया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मध्य-पूर्व के साथ तंजानिया और केन्या में रह रहे कई लोगों से भी संपर्क किया गया है।