Skip to content

पहली बार वॉल्ट डिज्नी रिजॉर्ट में मनाई जाएगी दीपावली, तय हुई तारीखें

जश्न प्रोडक्शंस के निदेशक जेनी बेरी ने बताया कि वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड® रिजॉर्ट में पहली बार दिवाली कार्यक्रम को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। हम दक्षिण एशियाई नृत्य समुदाय के साथ इस महत्वपूर्ण उत्सव के आनंद और उत्साह को साझा करना चाहते हैं।

अमेरिका के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड® रिजॉर्ट में पहली बार दिवाली महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लेक बुएना विस्टा, डिज्नी स्प्रिंग्स, डिज्नी के एनिमल किंगडम थीम पार्क और EPCOT में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अपनी तरह का पहला दिवाली महोत्सव होगा।

through the crowd
वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड® रिजॉर्ट Photo by Amy Humphries / Unsplash

आयोजकों के एक बयान के अनुसार जश्न प्रोडक्शंस दिवाली डांस फेस्ट की मेजबानी करेगा। यह आयोजन 26-29 अक्टूबर के बीच होगा। इसमें लोकप्रिय भारतीय त्योहार दिवाली की झलक दिखाई जाएगी। पूरे उत्तरी अमेरिका के दक्षिण एशियाई नृत्य विद्यालयों के नर्तकों को इस समारोह में अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा और वही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे।

जश्न प्रोडक्शंस के निदेशक जेनी बेरी ने बताया कि वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड® रिजॉर्ट में पहली बार दिवाली कार्यक्रम को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। हम दक्षिण एशियाई नृत्य समुदाय के साथ इस महत्वपूर्ण उत्सव के आनंद और उत्साह को साझा करना चाहते हैं। हम आशा करते हैं कि दिवाली डांस फेस्ट वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड® रिज़ॉर्ट में एक वार्षिक कार्यक्रम बन जाए ताकि लोगों को दक्षिण एशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने का मौका बार-बार मिलता रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तीन दिवसीय उत्सव में डिज्नी स्प्रिंग्स में एक आधिकारिक परेड होगी। जबकि डिज्नी के एनिमल किंगडम® थीम पार्क में एक डांस शोकेस और EPCOT में एक वीआईपी पार्टी शामिल होगी।

बता दें कि पुरस्कार विजेता दक्षिण एशियाई अमेरिकी नृत्यांगना जेनी बेरी के नेतृत्व में जश्न प्रोडक्शंस ने दक्षिण एशियाई कलाकारों को यह विश्व मंच देने का फैसला किया है ताकि वे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें। बेरी दक्षिण-एशियाई मूल के हैं। बेरी के नेतृत्व में दक्षिण एशियाई प्रतिभाशाली कलाकारों को वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड, NBA और ब्रॉडवे मंच पर अपनी पहचान बनाने में काफी मदद मिली है।

Comments

Latest