वैसे तो अमेरिका में भारतीय प्रवासी 19वीं सदी से ही पहुंचने लगे थे लेकिन ओवल ऑफिस में पहली बार दिवाली का दीया 2009 में तब के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने प्रज्ज्वलित किया था। तब से लेकर आज तक दुनिया के इस सबसे पुराने लोकतंत्र के कोने-कोने में दीपावली की रोशनी पहुंच चुकी है। और इसकी चमक लगातार तेज होती जा रही है।
As Diwali approaches, and you're looking for accurate materials on Diwali that will keep the young ones entertained, but still be informative for all, visit our Diwali Toolkit page! https://t.co/2ifmZhYeci#diwali #diwali2022 #culturalliteracy #education #advocacy #hinduamerican pic.twitter.com/qxpW037gog
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) October 21, 2022
दिवाली अब सिर्फ भारत का सबसे बड़ा त्योहार नहीं रहा है। इसका हर्षोल्लास दुनिया के बहुत से देशों में लोगों के दिलों को जगमग कर रहा है। दक्षिण एशियाई देश इंडोनेशिया, मलयेशिया, फीजी, नेपाल, गुआना, श्रीलंका, थाईलैंड और मॉरिशस में तो दिवाली बहुत पहले से मनाई जाती रही है, भले ही इसका स्वरूप थोड़ा अलग हो। लेकिन संदेश सबका एक ही है, बुराई पर अच्छाई की विजय और अंधकार पर रोशनी की जीत।