अमेरिका में विविध परंपराओं से जुड़े धार्मिक नेताओं ने साउथ डकोटा के सिओक्स फॉल्स स्थित ऑगस्टाना यूनिवर्सिटी से आग्रह किया है कि कैंपस इंटरफेथ स्पेस को उसी स्थिति में तत्काल बहाल किया जाए जैसा कि 30 दिसंबर से पहले था।
धर्माचार्यों ने बाकायदा एक संयुक्त बयान जारी करके कहा है कि कथित तौर पर विविध धार्मिक समूहों से संबंधित पवित्र वस्तुओं को स्थानांतरित करके यूनिवर्सिटी ने अपने ही अहम मूल्यों को खंडित किया है।