अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुतबिक वाशिंगटन शहर के उपनगर केंट में एक सिख दंपती अपने बच्चों को स्कूल बस स्टॉप से लेने जा रहे थे, तभी एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस गाड़ी ने दंपती को टक्कर मारी उसके चालक का ध्यान भटक गया था।

वाशिंगटन स्टेट पेट्रोल ने कहा कि परमिंदर सिंह बाजवा और पत्नी हरप्रीत कौर की पिछले सप्ताह घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जब उनकी कार को एक विचलित ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने वाले चालक का ध्यान संभवत: अपने सेलफोन पर था।
विचलित चालक अचानक से दूसरी लेन में आ गया था, जिस कारण टक्कर हुई। उसे एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान को खतरा बताया जा रहा है। दंपती का अंतिम संस्कार केंट में शुक्रवार को कर दिया गया। इसका खर्चा वाशिंगटन का सिख राइडर्स मोटरसाइकिल ग्रुप उठा रहा है।
मोटरसाइकिल ग्रुप ने फंडरेजर पेज पर लिखा है कि परमिंदर को जानने वाले लोग उसे एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर याद कर रहे हैं। बताते हैं कि परमिंदर खुशमिजाज था और दूसरों से प्रेम करना उसका स्वभाव रहा। लोग सिख दंपती के बच्चों को लेकर बहुत दुखी हैं, जिन्हे अब बगैर माता-पिता के जीवन बसर करना पड़ेगा।
मोटरसाइकिल ग्रुप सिख दंपती के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना करने वाला है ताकि बच्चे (पांच और आठ साल) जीवन से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकें और पढ़-लिखकर अपना भविष्य बना सकें और अपने सपने साकार कर सकें। ग्रुप के लोगों ने कहा कि इन बच्चों के माता-पिता भी यही चाहते थे और हमारी कोशिश है कि हर संभव मदद मिल सके।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #WashingtonStatePetrol #SikhRidersMotorcycleGroup