Skip to content

प्रवासियों ने अमेरिका में उठाई मांग, आतंकी पन्नू को नो फ्लाई लिस्ट में डालें

उन्होंने कहा कि पीएम ट्रूडो द्वारा चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए आरोपों से कनाडा में भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भावनाएं तेज हो गई हैं। ऐसा लगता है कि ट्रूडो की नीतियां चरमपंथ के खतरों की अनदेखी कर रही हैं। इससे अंतत: कनाडा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी दी थी। फोटो साभार सोशल मीडिया

अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के एक संगठन ने भारत में आतंकवादी घोषित गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करने की मांग की है। यह मांग पन्नू की तरफ से एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी देने वाले वीडियो संदेश जारी करने के बाद की गई है।

भारतीय-अमेरिकियों और भारतीय-कनाडाई लोगों के समूह फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस) की तरफ से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया था। इसका विषय था- कनाडा में आतंक व घृणा अपराधों से खतरे में भारतीय।

इस पैनल चर्चा के प्रतिभागियों ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि सरकारें एसएफजे के अलगाववादी सिख नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। एफआईआईडीएस के खांडेराव कांड ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को गलत तरीके से पेश किया, जिसकी वजह से आतंकवाद को खुली छूट मिल गई है।

उन्होंने कहा कि पीएम ट्रूडो द्वारा चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए आरोपों से कनाडा में भारत विरोधी और हिंदू विरोधी भावनाएं तेज हो गई हैं। ऐसा लगता है कि ट्रूडो की नीतियां चरमपंथ के खतरों की अनदेखी कर रही हैं। इससे अंतत: कनाडा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

खांडेराव ने सवाल किया कि एयर इंडिया के यात्रियों को धमकी देने के लिए गुरपतवंत पन्नू और एसएफजे के सदस्यों को उड़ान निषिद्ध सूची में क्यों नहीं डाला गया है? अब समय आ गया है कि ऐसा किया जाना चाहिए।

बता दें कि अमेरिका स्थित एसएफजे संगठन को भारत सरकार ने देश विरोधी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर रखा है।

इस संगठन के प्रमुख पन्नू को भारत में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने के आरोप में जुलाई 2020 में यूएपीए के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी भी घोषित किया जा चुका है।

Comments

Latest