Skip to content

धीरज को धीरज नहीं, आईफोन खरीदने का ऐसा जुनून शायद ही सुना हो!

धीरज ने अपनी फ्लाइट की टिकट पर 40,000 रुपये यानी लगभग $500 खर्च किए। इसके अलावा नए मॉडल को खरीदने के लिए उसने 1,29,000 रुपये खर्च किए। धीरज पेशे से सिनेमैटोग्राफर और व्यवसायी हैं। वह हमेशा एक प्रौद्योगिकी उत्साही रहे हैं।

जब भी एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन यानी आईफोन बाजार में आता है तो दूसरी ओर उसे खरीदने को लेकर कई जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। लेकिन जो जानकारी हम आपको बता रहे हैं वह मजाक नहीं है। जी हां, भारत में नए आईफोन की बिक्री से कुछ घंटे पहले दक्षिणी भारतीय राज्य केरल के रहने वाले एक शख्स ने उस फोन को और भी जल्दी खरीदने के लिए हजारों किलोमीटर दूर दुबई की यात्रा की।

Close up and personal
28 वर्षीय धीरजपल्लियिल इस प्रचार के लिए अजनबी नहीं है। ऐसा उन्होंने चौथी बार किया है। Photo by Fabian Albert / Unsplash

जी हां, सही सुना आपने। धीरज पल्लियिल नाम के इस शख्स ने पिछले हफ्ते आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए दुबई के लिए फ्लाइट ली ताकि वह इस नए फोन का मालिक बाकियों से पहले बन जाए और उस चंद लोगों में शामिल हो जाए जिन्होंने ये मोबाइल फोन खरीदा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest