भारतीय-कनाडाई टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन हो गया है। मेघा के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इस दुखद घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को मेघा की असमय मौत हो गई। उन्होंने लिखा कि हमारी बेटी खुद पर विश्वास रखने वाली और स्वतंत्र विचारधारा वाली थी।
मेघा के माता-पिता ने उनके निधन के कारण के बारे में नहीं बताया लेकिन सोशल टेलीकास्ट नामक एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेघा की मौत एक सड़क हादसे में हुई। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि वेस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं मेघा ठाकुर ओंटेरियो के ब्रैम्पटन में पली-बढ़ी थीं।