भारत में दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेजन इंडिया पर 'पाकिस्तानी' रूह अफजा शर्बत बेचने पर रोक लगा दी है। यह फैसला भारत में रूह अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और हमदर्द लेबोरेटरीज इंडिया (हमदर्द दवाखाना) की याचिका पर आया है।
हमदर्द कंपनी ने याचिका में ट्रेडमार्क उल्लंघन का हवाला देकर अमेजन इंडिया पर पाकिस्तान में बनी रूह अफजा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। कंपनी के वकील ने तर्क दिया कि पाकिस्तान निर्मित रूह अफजा लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, लीगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्ड कमोडिटीज) रूल्स 2011 और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 के प्रावधानों का पालन नहीं करता।