प्रसिद्ध सिंगर व परफॉर्मर पार्थिव गोहिल और मानसी पारेख गोहिल को हाल ही में डेलावेयर की उपराज्यपाल बेथनी हाल लॉन्ग ने सम्मानित किया। ये सम्मान कलाकार के तौर पर उनके योगदान को देखते हुए दिया गया।
15 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पार्थिव को पिछले 25 वर्षों से प्रस्तुतियां देने के लिए और गुजराती संगीत को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया।