अमेरिका के टेक्सास में पहले पगड़ीधारी भारतवंशी सिख पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में रॉबर्ट सोलिस को मौत की सजा सुनाई गई है। 42 वर्षीय धालीवाल टेक्सास में तैनात थे और 2019 में यातायात सिग्नल पर उनकी हत्या कर दी गई थी।
ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी की आपराधिक अदालत की जूरी ने 35 मिनट तक विचार विमर्श के बाद सोलिस (50) को मौत की सजा का फैसला सुनाया। इस पर सोलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। संदीप धालीवाल उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्हें नौकरी के दौरान दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई थी।