Skip to content

टेक्सास के पहले पगड़ीधारी सिख पुलिस अफसर को मिला इंसाफ, हत्यारे को सजा-ए-मौत

2019 में 42 वर्षीय संदीप धालीवाल की टेक्सास में यातायात सिग्नल पर ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी की आपराधिक अदालत की जूरी ने 35 मिनट तक विचार विमर्श के बाद रॉबर्ट सोलिस (50) को सजा-ए-मौत का फैसला सुनाया।

अमेरिका के टेक्सास में पहले पगड़ीधारी भारतवंशी सिख पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल की हत्या के मामले में रॉबर्ट सोलिस को मौत की सजा सुनाई गई है। 42 वर्षीय धालीवाल टेक्सास में तैनात थे और 2019 में यातायात सिग्नल पर उनकी हत्या कर दी गई थी।

धालीवाल ने ‘यूनाइटेड सिख्स’ के साथ भी काम किया था जो एक वैश्विक मानवीय राहत और गैर-लाभकारी संस्था है।

ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी की आपराधिक अदालत की जूरी ने 35 मिनट तक विचार विमर्श के बाद सोलिस (50) को मौत की सजा का फैसला सुनाया। इस पर सोलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। संदीप धालीवाल उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्हें नौकरी के दौरान दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest