अमेरिका में प्रतिनिधि सभा में मिनेसोटा से डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि इल्हान उमर को विवादित टिप्पणी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। निचले सदन की विदेशी मामलों की समिति से उन्हें बाहर कर दिया गया है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य काफी समय से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अब गुरुवार को सदन में वोटिंग हुई जिसमें इल्हान उमर के खिलाफ 218 वोट पड़े जबकि उन्हें बनाए रखने के पत्र में 211 सदस्यों ने वोट दिए।
US की मुस्लिम सांसद पर कड़ी कार्रवाई, इस ताकतवर समिति से की गईं बाहर, जानें क्यों
इल्हान उमर अमेरिकी में पहली मुस्लिम सांसद हैं और पाकिस्तान की समर्थक मानी जाती हैं। डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर ने 2021 में इजराइल पर विवादित टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था। तब से रिपब्लिकन नेता उनसे नाराज थे। लेकिन सदन में बहुमत न हो पाने से कुछ कर नहीं पा रहे थे, अब उन्हें मौका मिल गया।