भारत के साथ-साथ विदेशों में भी दशहरा की धूम रही। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में भी बुधवार को दशहरा मनाया गया जहां कुछ दिन पहले कथित तौर पर घृणा अपराध की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पहली बार प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में एकत्र हुए। रामलीला देखी। रावण के पुतले जलाए और आतिशबाजी के साथ दशहरे का जश्न मनाया।
इस भव्य समारोह का आयोजन ब्रैम्पटन के गोर रोड स्थित हिंदू सभा मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। तस्वीरों में लोग राम लीला का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट में कहा कि मैं ब्रैम्पटन में दशहरा मनाने आए हजारों लोगों के साथ शामिल होकर बहुत खुश था। शहर में जश्न मनाने वाले सभी को मेरी तरफ से दशहरा की शुभकामनाएं!