भारत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3500 किमी की भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। हालांकि यह यात्रा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के मैच में विवाद की वजह बन गई। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने एमसीजी कमिटी और विश्व कप के आयोजकों से कार्रवाई की मांग की है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सफाई दी है।
दरअसल मामला एक पोस्टर से शुरू हुआ, जिसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 6 नवंबर को भारत-जिंबाव्वे मैच के दौरान लहराया गया था। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने लगभग 80 हजार दर्शकों के बीच #गो टीम इंडिया पोस्टर लहराने का वीडियो फेसबुक पर डाल दिया। पोस्टर में राहुल गांधी का फोटो, भारत जोड़ो यात्रा और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस लिखा था। विवाद तब शुरू हुआ, जब भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे ट्वीट करते दावा कर दिया कि राहुल गांधी की ख्याति ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई है।