Skip to content

अमेरिका में मिल रही है 'चारपाई', कीमत सुनकर 'खाट' खड़ी हो जाएगी

इस पारंपरिक चारपाई को भारत और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विभिन्न भागों में कई अन्य नामों से जाना जाता है। उत्तर भारत में इसे मांजा, खाट, खटिया और मांजी भी कहा जाता है।

Etsy की वेबसाइट पर डाली गई चारपाई की तस्वीर

ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए ऐसे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जो न सिर्फ वास्तविक मूल कीमतों से अधिक होते हैं बल्कि ऑनलाइन मिलने की वजह से वो प्रोडक्ट ग्राहकों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही अब एक अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी Etsy की वेबसाइट पर देखने को मिला। इस प्रोडक्ट ने भारतीयों को बहुत ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि यह प्रोडक्ट भारत के हर गांव के अलावा शहरों के घरों में भी पाया जाता है।

इस शॉपिंग पोर्टल पर इसकी कीमत 1,12,168 है। 

जी हां, यह प्रोडक्ट है भारतीय पारंपरिक चारपाई। इसे भारत में कुछ जगहों पर खटिया भी कहा जाता है। इसकी कीमत भारत में 5,000 से अधिकतम 10,000 रुपये होती है लेकिन इस शॉपिंग पोर्टल पर इसकी कीमत 1,12,168 (1,320.00 डॉलर) है।

Etsy के पोर्टल ने चारपाई को "traditional Indian bed with very beautiful decor" के रूप में सूचीबद्ध किया है। पोर्टल पर चारपाई का उल्लेख यूं किया गया है कि यह लकड़ी और जूट की रस्सियों जैसी सामग्रियों से बना एक हस्तनिर्मित उत्पाद है। इसे भारत की एक छोटी कंपनी ने बनाकर तैयार किया है और भेजा है। विवरण में चारपाई के आकार का विवरण भी शामिल है।

बता दें कि इस चारपाई के अलावा खाट की कई अन्य वैरायटी भी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस पारंपरिक चारपाई को भारत और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विभिन्न भागों में कई अन्य नामों से जाना जाता है। उत्तर भारत में इसे मांजा, खाट, खटिया और मांजी भी कहा जाता है।

#Cots #Etsy #Price #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest