भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने जो बाइडेन प्रशासन से भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति पर मुहर लगाने की मांग की है। सोमवार को एक ट्वीट में खन्ना ने कहा कि इस सरकार को आए दो साल हो चुके हैं। अब समय आ गया है कि भारत में अमेरिकी राजदूत के नाम पर मुहर लगा दी जाए ताकि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
खन्ना ने अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिका को भारत से साथ मजबूत रक्षा और सामरिक हिस्सेदारी की जरूरत है, खासकर ऐसे समय में जब चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत में राजदूत की नियुक्ति काफी अहम है। खन्ना ने अपनी मांग के साथ वॉशिंगटन पोस्ट में छपा एक लेख भी संलग्न किया। रौनक देसाई के इस लेख में लिखा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कई मामलों में बेहद खास हैं लेकिन राजदूत की नियुक्ति न होने का असर इन संबंधों पर पड़ रहा है।