कनाडा में भारतीय छात्रों के साथ की जाने वाली धोखाधड़ी पर भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की है। ऐसा देखने में आ रहा है कि भर्ती एजेंट अंतरराष्ट्रीय छात्रों को संदिग्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले निजी विश्वविद्यालयों में भर्ती करवाकर उनके साथ धोखा करते हैं। समय-समय पर इस तरह की धोखेबाजी की खबरें भी आती रही हैं।
ओटावा में भारत के नए उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है और हमे इसपर ध्यान देना होगा। वर्मा ने समुदाय से आह्वान किया कि वह ऐसे विश्वविद्यालयों को चिन्हित करें ताकि भावी छात्रों को उनमें दाखिला लेने से आगाह किया जा सके। उन्होंने कहा कि कई संस्थानों के बारे में तथ्यात्मक रूप से गलत बातें लगातार होती रहती हैं। ऐसे में भारत से विदेश जाने वाले मेधावी छात्रों के साथ छल हो जाता है।