Skip to content

'द डेली शो' की मेजबानी दौड़ से इसलिए बाहर हुए कॉमेडियन हसन मिन्हाज

चर्चा यह भी है कि 'द डेली शो' की मेजबानी के लिए मिन्हाज का नाम लगभग तय हो गया था लेकिन उससे पहले ही 15 सितंबर को वह 'अनहोनी' (मिन्हाज के बारे में एक खबर का प्रकाशन) हो गई जो उनकी उम्मीदवारी को ले डूबी।

दौड़ से बाहर हुए मिन्हाज...। Image : social media

कॉमेडी सेंट्रल के 'द डेली शो' की स्थायी रूप से मेजबानी करने की स्पर्धा से एक प्रबल उम्मीदवार का पत्ता साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक शो की मेजबानी के अग्रणी दावेदार हसन मिन्हाज को शो की मूल कंपनी पैरामाउंट ग्लोबल ने सूचित किया है कि वह पूर्व मेजबान ट्रेवर नोआ का स्थान नहीं लेंगे। कहा जा रहा है कि अपने दैनिक किस्से-कहानियों में उन्होंने कुछ अतिशयोक्तिपूर्ण बातें की थीं, जिसकी वजह से वह स्पर्धा से बाहर कर दिये गये।

person holding remote pointing at TV
demo Photo by freestocks / Unsplash

चर्चा यह भी है कि 'द डेली शो' की मेजबानी के लिए मिन्हाज का नाम लगभग तय हो गया था लेकिन उससे पहले ही 15 सितंबर को वह 'अनहोनी' (मिन्हाज के बारे में एक खबर का प्रकाशन) हो गई जो उनकी उम्मीदवारी को ले डूबी। यह बातें भी चल रही हैं कि अगर वह अनहोनी न हुई होती तो इस गर्मी में मिन्हाज को नए डेली शो मेजबान के रूप में घोषित किया गया होता।

पिछले महीने लेख प्रकाशित होने के बाद से ही भारतीय-अमेरिकी हास्य कलाकार के पूर्व मेजबान ट्रेवर नूह की जगह लेने की संभावनाओं पर अटकलें लगाई जाने लगी थीं। नूह ने 2022 में लोकप्रिय लेट नाइट टीवी शो छोड़ दिया था। अब खबर है कि मिन्हाज का पत्ता कट जाने के बाद कॉमेडी सेंट्रल किसी नए चेहरे की तलाश में है जो एमी और पीबॉडी सम्मान समारोह की मेजबानी कर सके।

बताते हैं कि मिन्हाज ने स्वीकार भी किया है कि उन्होंने अपने नवीनतम नेटफ्लिक्स स्पेशल 'द किंग्स जेस्टर' में शामिल कुछ घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। यही नहीं मिन्हाज के बारे में जो लेख छपा उसमें कई अतिशयोक्तिपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया। अतिशयोक्तिपूर्ण किस्सों में एक मसजिद में घुसपैठ, जमाल खशोगी की हत्या और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रवाद का भी किसी रूप में उल्लेख बताया जाता है।

Comments

Latest