Skip to content

कोरोना के सख्त नियमों में चीन देगा ढील, विदेश से आने वालों को मिलेगी ये बड़ी छूट

चीन ने कोरोना को लेकर पिछले 3 साल से जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी थी। सीमाएं बंद थीं और सामान्य तौर पर लॉकडाउन की स्थिति रहती थी। इसके चलते चीन की अर्थव्यवस्था चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए चीन सरकार ने नीतिगत यू-टर्न लिया है।

Photo by Kate Trifo / Unsplash

चीन में कोरोना के कहर के बीच विदेशी यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। चीन 8 जनवरी से अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन में जाने की अनिवार्यता खत्म करने जा रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ मिशन ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध भी 8 जनवरी से हटाया जा रहा है।

Sukhothai Thailand street market amid the dreaded COVID-19.
चीन ने कोरोना को लेकर पिछले 3 साल से जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी थी। Photo by Robert Norton / Unsplash

चीन की सीमाओं पर लगी पाबंदियों को नरम बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। कोरोना की वजह से चीन की सीमाएं 2020 से लगभग बंद हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि चीन के COVID-19 प्रबंधन को A श्रेणी से B श्रेणी में लाया जाएगा जो कि कम सख्त पाबंदियां वाली श्रेणी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अब इसके विषाणु में बदलाव देखे गए हैं और धीरे-धीरे यह बीमारी एक सामान्य श्वसन संक्रमण का रूप ले लेगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest