चीन में कोरोना के कहर के बीच विदेशी यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। चीन 8 जनवरी से अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन में जाने की अनिवार्यता खत्म करने जा रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ मिशन ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की संख्या पर लगा प्रतिबंध भी 8 जनवरी से हटाया जा रहा है।
चीन की सीमाओं पर लगी पाबंदियों को नरम बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। कोरोना की वजह से चीन की सीमाएं 2020 से लगभग बंद हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि चीन के COVID-19 प्रबंधन को A श्रेणी से B श्रेणी में लाया जाएगा जो कि कम सख्त पाबंदियां वाली श्रेणी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अब इसके विषाणु में बदलाव देखे गए हैं और धीरे-धीरे यह बीमारी एक सामान्य श्वसन संक्रमण का रूप ले लेगी।