एक साल पहले स्थापित इंडो अमेरिकन वेटरन्स ऑर्गनाइजेशन (IAVO) ने अपनी पहली वर्षगांठ एक चैरिटी कार्यक्रम के रूप में धूमधाम के साथ मनाई। अमेरिकी सेना के भारतीय अमेरिकी वरिष्ठजनों के सम्मान के लिए समर्पित इस संस्था का गठन 11 नवंबर 2021 को वेटरन्स डे के मौके पर किया गया था।
संस्था ने विज्ञप्ति में बताया कि इलिनोइस के हॉफमैन एस्टेट्स में स्टोनगेट बैंक्वेट एंड कॉन्फ्रेंस में आयोजित वार्षिक समारोह का संचालन मास्टर्स ऑफ द सेरेमनी उषा कमरिया (सदस्य, निदेशक मंडल) और सह मेजबान ऋचा चंद ने किया। भारतीय राष्ट्रगान के बाद चार अमेरिकी सैनिकों ने अमेरिका की सेना का झंडा और अमेरिकी ध्वज फहराया। अमेरिकी राष्ट्रगान भी गाया गया।