कनाडा में भारतीय राजनयिकाे को हत्यारा करार देने वाले खालिस्तान समर्थकों के उत्तेजक पोस्टरों की कनाडाई और भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य ने निंदा की और चेतावनी देते हुए कहा कि सांप घर के आंगन में आ गया है और सिर उठाकर फुंफकार रहा है।

कर्नाटक में पैदा हुए लिबरल पार्टी के राजनेता चंद्रा आर्य ने आगे कहा कि यह केवल वक्त की बात है कि ये सांप कब मारने के लिए काटेंगे। चंद्रा आर्य ओंटारियो प्रांत में नेपियने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करते हैं।