Skip to content

मोदी से मुलाकात के बाद OpenAI के CEO बोले, AI को लेकर उत्साही दिखे PM

ऑल्टमैन ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकत बहुत अच्छी और मजेदार रही। वह बहुत उत्साही थे। AI और इसके लाभों के बारे में जानने के लिए वह विचारशील थे। उन्होंने पूछा कि भारत में ChatGPT को इतनी जल्दी क्यों अपना लिया है।

फोटो: @sama

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 8 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए बहुत उत्साह दिखाया। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारत आने वाले समय में डिजिटल भारतीय विधेयक के माध्यम से AI को विनियमित करने की प्रक्रिया में है। यह भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की जगह लेगा। बैठक को लेकर पीएम मोदी ने लिखा कि इस ज्ञानवर्धक बातचीत के लिए सैम ऑल्टमैन का धन्यवाद।

डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट के दौरान OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन ने सवालों के जवाब दिए और AI व इसके लाभों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के विचारों और समझ की प्रशंसा की। ऑल्टमैन ने बताया कि पीएम मोदी विशेष रूप से भारत द्वारा ChatGPT को जल्दी और व्यापक रूप से अपनाने से प्रभावित थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ऑल्टमैन ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकत बहुत अच्छी और मजेदार रही। वह बहुत उत्साही थे। AI और इसके लाभों के बारे में जानने के लिए वह विचारशील थे। उन्होंने पूछा कि भारत में ChatGPT को इतनी जल्दी क्यों अपना लिया है। उनके पास इस बारे में बहुत अच्छे जवाब थे।

ऑल्टमैन ने आगे उल्लेख किया कि उन्होंने भारत में AI के संभावित अवसरों और विनियमन के महत्व पर भी पीएम मोदी से चर्चा की। उन्होंने AI के संभावित नकारात्मक परिणामों को कम करने के लिए वैश्विक नियमों की जरूरतों पर भी बात की। ऑल्टमैन ने बैठक को सफल बताया।

वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ज्ञानवर्धक बातचीत के लिए आपका धन्यवाद। भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में AI की क्षमता वास्तव में विशाल है और वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं।

बता दें कि 7 जून को इकोनॉमिक टाइम्स मीडिया आउटलेट के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ऑल्टमैन ने कहा था कि ChatGPT को भारत के गले लगाकर स्वीकार किया है। भारत में यूजर इसे बहुत जल्दी से अपना रहे हैं।

#ChatGPT #AI #India #SamAltman #NarendraModi #PmofIndia #Indian #Indiandiaspora #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest