इंग्लैंड और वेल्स में ईसाइयों की संख्या पहली बार आधी आबादी से भी कम हो गई है जबकि हिंदू और मुस्लिम पहचान वाले लोगों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी जनगणना के आंकड़ों से ऐसे लोगों के बारे में भी रोचक जानकारी सामने आई है जो किसी भी धर्म से अपनी पहचान नहीं जोड़तेे।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वर्ष 2021 के जो आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार 46 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपनी पहचान ईसाई के रूप में जाहिर की जबकि 2011 की पिछली जनगणना में 59.3 प्रतिशत लोगों ने खुद को ईसाई बताया था।