गाइडस्टार द्वारा प्लैटिनम-रेटेड गैर-लाभकारी संगठन लीप टू शाइन (LTS) ने अपने वार्षिक धन संचय समारोह में शिक्षा, सशक्तीकरण और सामुदायिक समर्थन का उत्सव मनाया। आयोजन बेहद सफल रहा। इसमें भारत में बच्चों को डिजिटल ज्ञाम के अवसर प्रदान करने के लिए 110,000 डॉलर से अधिक की राशि जुटाई गई।

LTS डिजिटल शिक्षा की शक्ति के माध्यम से बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए समर्पित है। संगठन की यह कोशिश रहती है कि जुटाए गए प्रत्येक डॉलर का 95 सेंट सीधे भारत में बच्चों को शिक्षित करने में खर्च किया जाए।

आवश्यक पाठ्यक्रम के साथ पहले से लोड किए गए डिजिटल टैबलेट प्रदान करके LTS छात्रों को इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता के बिना शैक्षिक सामग्री तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। हर दो सप्ताह में इन शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी भी की जाती है ताकि यदि आवस्यक हो तो प्रणाली में सुधार भी किया जा सके।
आयोजन का एक आकर्षण दोस्ताना डांस प्रतियोगिता रही जिसमें पेशेवर कोरियोग्राफर्स के साथ समुदाय के 10 नायकों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी बहाने प्रतिभागियों की अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण का भी प्रदर्शन हुआ। सभी लोग बच्चों के लिए शिक्षा के अवसरों को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता से एकजुट हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान LTS ने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिष्ठित 'भारत का गौरव' सम्मान प्रदान किया। इस साल यह सम्मान इनोवा सॉल्यूशंस की नीता सरदाना, 27th इन्वेस्टमेंट्स के अनिल दमानी और चेतन तथा शेफाली शाह को दिया गया। समारोह में लेखिका और पत्रकार गुंजन बनर्जी भी मौजूद रहीं।
शाम का मुख्य आकर्षण LTS के निदेशक केयूर शाह का संबोधन रहा। उनका सरल लेकिन शक्तिशाली संदेश था- हम छोटा, लेकिन प्रभावशाली बनना चाहते हैं। शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन में गहरा बदलाव लाने के लिए संगठन की भी यही प्रतिबद्धता है।