Skip to content

मां से बदला लेने के लिए सिने अभिनेत्री को फंसाया, आखिरकार पकड़ा गया

कुत्ते को मारने की कोशिश पर महिला ने डांटा तो आरोपी ने उनकी बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स केस में फंसाकर शारजाह की जेल में बंद करा दिया। लेकिन पुलिस की जांच में साजिश की सारी परत खुल गई। दो आरोपी पकड़े गए हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा। फोटो : @Contrarian_View

भारत के मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स के मामले में फंसाने का आरोप है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने परेरा को शारजाह भेजा था, जहां पुलिस ने उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया था। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

गिरफ्तार एक आरोपी की पहचान मुंबई के बोरिवली निवासी एंथनी पॉल के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी सिंधुदुर्ग निवासी राजेश बभोटे उर्फ रवि है। परेरा को इस महीने की शुरुआत में शारजाह में अधिकारियों ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब उनके पास मौजूद एक ट्रॉफी में ड्रग्स मिला था। अभिनेत्री के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फंसाया गया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि आरोपी एंथनी पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रेमिला परेरा से बदला लेने के लिए क्रिसन को फंसाने की योजना बनाई थी।

एंथनी पॉल ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर क्रिसन को एक अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज के कथित ऑडिशन के लिए यूएई भेजने की साजिश रची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर जाते समय अभिनेत्री को एक ट्रॉफी सौंपी गई, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थ छिपाया था। जांच के दौरान अधिकारियों को यह भी पता चला कि एंथनी पॉल ने चार अन्य लोगों को भी इसी तरह से फंसाया था।

दरअसल एंथनी पॉल मुंबई के मलाड और बोरिवली इलाकों में बेकरी चलाता है। उसकी एक बहन उसी इमारत में रहती है जहां अभिनेत्री की मां भी रहती है। वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पॉल अपनी बहन को देखने गया था। उस दौरान प्रेमिला के पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए एंथनी ने कुत्ते को मारने के लिए एक कुर्सी उठाई। यह देखकर प्रेमिला को गुस्सा आ गया और उसने एंथनी को बुरा-भला कहा। इस बात को लेकर एंथनी प्रेमिला से बहुत नाराज हो गया और वह बदला लेने की फिराक में था। इस दौरान उसके साथी आरोपी रवि ने उसे बताया कि वह 'टैलेंट पूल' नाम की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है। वह एक अंतरराष्ट्रीय शो के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं।

इसके बाद साजिश के तहत होटल ग्रैंड हयात में अभिनेत्री क्रिसन को बुलाया गया। इन लोगों ने अभिनेत्री को बताया कि उन्हें चुन लिया गया है। अब उन्हें ऑडिशन के लिए दुबई जाना होगा। गत एक अप्रैल को क्रिसन के शारजाह के लिए टिकट बुक किए गए। शारजाह रवाना होने से पहले रवि ने उन्हें ड्रग्स वाली ट्रॉफी दे दी। क्रिसन जब शारजाह पहुंची तो उन्हें ड्रग्स साथ में होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया। बेटी की गिरफ्तारी के बारे में पता चलने पर प्रेमिला ने पुलिस से संपर्क किया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एंथनी की सारी साजिश सामने आ गई।

Comments

Latest