भारत के आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापत्तनम के साथ अमेरिका के इंडियाना राज्य के कार्मेल शहर ने ज्ञान और सांस्कृतिक मूल्यों को साझा करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके लिए दोनों ही शहरों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MOU) किए हैं।
पुणे और सैन जोस, चेन्नई और सैन फ्रांसिस्को, हैदराबाद और ह्यूस्टन, बैंगलोर और सैन फ्रांसिस्को, इंदौर और कोलंबस के बीच यह समझौता पहले से है। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम की मेयर जी हरि वेंकट कुमारी ने अमेरिका के इंडियाना राज्य के कार्मेल के मेयर ब्रेनार्ड के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।