जब बात ढोल की थाप पर थिरकने और खास तौर से भांगड़ा करने की हो तो पंजाबियों को कौन पछाड़ सकता है। भारत सहित दुनियाभार में बसे पंजाबी समुदाय के लोग जब-तब ढोल के बोल पर अपनी गर्मजोशी का इजहार करते रहे हैं। बजाने के लिए कुछ न भी हो तो भी पंजाबी जब मौज-मस्ती और उत्साह में होते हैं तो पांव खुद ब खुद थिरकने लगते हैं, भांगड़ा पाने लगते हैं और अपने साथ-साथ औरों को भी नाचने के लिए मजबूर कर देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां बर्फ से ढकी वादियों में एक सिख भागड़ा करते हुए सबको नाचने के लिए आमंत्रित करता दिख रहा है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि तापमान -40 डिग्री है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है गुरदीप पंधेर ने।