Skip to content

कनाडा में बिना वजह सिख युवक का कत्ल किया था, अब 9 साल जेल में कटेंगे

यह घटना नोवा स्कोटिया प्रांत में 2021 में हुई थी। इस घटना में 23 साल के प्रभजोत सिंह कटरी की मौत हो गई थी। उसे गर्दन में चाकू मारा गया था। 23 वर्षीय प्रभजोत 2017 में भारत से नोवा स्कोटिया आया था।

प्रभजोत सिंह कटरी (फोटो Twitter @NaheedD)

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या करने के जुर्म में 21 वर्षीय युवक को नौ साल जेल की सजा सुनाई गई है। यह घटना नोवा स्कोटिया प्रांत में 2021 में हुई थी। इस घटना में 23 साल के प्रभजोत सिंह कटरी की मौत हो गई थी। उसे गर्दन में चाकू मारा गया था। 23 वर्षीय प्रभजोत 2017 में भारत से नोवा स्कोटिया आया था।

A Man in Prison and Bird Flying Freely
इस घटना में 23 साल के प्रभजोत सिंह कटरी की मौत हो गई थी। उसे गर्दन में चाकू मारा गया था। Photo by Hasan Almasi / Unsplash

5 सितंबर 2021 को कैमरन जेम्स प्रॉस्पर नाम के युवक ने प्रभजोत को उस समय चाकू मार दिया था जब वह एक दोस्त के अपॉर्टमेंट से निकलकर अपनी कार की ओर जा रहा था। प्रभजोत भागकर अपने दोस्त के अपॉर्टमेंट में गया। उसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। प्रॉस्पर अपने साथी मैकडोनाल्ड के साथ सफेद होंडा सिविक में फरार हो गया। कुछ समय बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मामला अदालत में पहुंचा तो बताया गया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि प्रभजोत और हमलावर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। यह घटना नफरत या नस्लवाद से प्रेरित भी नहीं लग रही। ऐसा लगता है कि प्रॉस्पर ने अचानक ही प्रभजोत पर हमला कर दिया था। प्रॉस्पर ने दिसंबर 2022 में हल्के आरोपों में अपना गुनाह कबूल कर लिया।

प्रॉस्पर को नौ साल की सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि ये हमला बिना उकसावे के किया गया था। इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं दिखाई देती। हालांकि हमला जान लेने के इरादे से नहीं किया गया था। अदालत ने उसके साथी मैकडॉनल्ड को 14 महीने की सजा सुनाई। 12 महीने प्रोबेशन में रखने का आदेश दिया। उस पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाने और एक साल तक लाइसेंस रद्द करने का भी आदेश दिया।

#canadaindiancrime #canadaindiankilled #canadasikh #canadasikhkilled #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest