कोरोना महामारी के बाद से कनाडा में भी कामगारों की कमी हो गई है। इसे देखते हुए कनाडा प्रशासन ने अपने एक्सप्रेस एंट्री नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। नए नियम अगले साल से लागू होंगे। कनाडा प्रवासियों को स्थायी आवास के लिए आमंत्रण की संख्या में भी बढ़ोतरी कर रहा है। यह आवेदन आमंत्रण खास तौर से उन लोगों को लिए है जो किसी क्षेत्र विशेष में शिक्षित और अनुभव सम्पन्न हैं।
कनाडा की कारोबारी बिरादरी ने साफ तौर पर कहा है कि श्रमिकों की कमी के कारण उत्पादन नही बढ़ाया जा सकता जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है। कनाडा प्रशासन के ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस समय देश में रिकॉर्ड संख्या में भर्तियां निकली हुई हैं, खासतौर से शिक्षा क्षेत्र में। इस समय प्रति नागरिक 5.7 की दर से भर्तियां निकली हैं।